अच्छी लाइटिंग एक सुंदर फोटो के लिए आवश्यक – नितिन गौतम
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- हिंदुस्तान स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बूंदी द्वारा चौगान गेट स्कूल में संचालित सृजन हॉबी क्लासेज में सेल्फी व फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन कर बेस्ट फोटोग्राफी और सेल्फी लेने के गुर सिखाए गए।
कार्यशाला में वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट नितिन गौतम मुख्य वक्ता और विशेषज्ञ के रूप मौजूद रहे। इस दौरान कनिष्ठ फोटोग्राफर प्रमोद श्रृंगी, जिला आयुक्त (मुख्यालय) कृष्ण कांत राठौर, सह जिला सचिव पुरूषोतम दाधीच भी मंचासीन रहे।
मुख्य वक्ता नितिन गौतम ने बताया कि फोटोग्राफी एक रचनात्मक कैरियर है, जो व्यक्ति के रचनात्मक कौशल को विकसित करता है। एक सफल फोटोग्राफर बनने के लिए धैर्य और अभ्यास की आवश्यकता होती हैं। इन्होंने अच्छी फोटोग्राफ्स के लिए अच्छी लाइटिंग की जरूरत बताते हुए कैमरा संचालन, एक्सपोज़र, कंपोज़िशन, और लाइटिंग के विभिन्न प्रकार के बारे में जानकारी दी और बेस्ट सेल्फी के लिए, स्वयं की मुद्रा, फ्रेमिंग, प्रकाश और कोण के बारे में भी बताया। इन्होंने कैमरा के विभिन्न फंक्शंस, एपर्चर, शटर स्पीड, और ISO का का व्यावहारिक जानकारी प्रदान की।
फोटोग्राफी में बना सकते है करियर
जिला आयुक्त (मुख्यालय) कृष्ण कांत राठौर ने कहा कि वर्तमान में फोटोग्राफी एक शौक के साथ युवाओं के बीच करियर का एक लोकप्रिय क्षेत्र बन गया है। वर्तमान में फैशन, फिल्म, विज्ञापन, वन्यजीव, वाणिज्यिक, फूड, और औद्योगिक फोटोग्राफी जैसे तमाम तरह के स्कोप मौजूद है। जहां युवा अपने शोक पूरे करने के साथ आजीविका भी प्राप्त कर सकते हैं। कार्यशाला में प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा परिचर्चा करते हुए उनके सवालों के जवाब भी दिए।
कार्यशाला का संचालन ट्रेनिंग काउंसलर आतिश वर्मा ने किया तथा बलविंदर कौर ने आभार जताया। इस दौरान निधि गंगवाल, अनीता धाबाई, रचना पंचोली, पूर्वी जैन सहित सभी प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।