मध्य प्रदेश

हाट बाजार एवं बाहन बसूली ठेकेे खिलाफ रहा गोहद बंद रैली निकाली सभा कर सीएमओ के नाम ज्ञापन सौंपा

गोहद.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> मध्य प्रदेश किसान सभा मजदूर एकता यूनियन सीटू जनवादी नौजवान सभा अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के आह्वान पर आज 25 अगस्त को पूर्व घोषणा के अनुसार हाट बाजार एवं बाहन बसूली ठेके के खिलाफ गोहद बंद रहा वामपंथी जन संगठनों के कार्यकर्ता तथा ई रिक्शा यूनियन सीटू के कार्यकर्ता अपने अपने वाहनों के साथ गोहद बंद की रैली में शामिल होकर हाट बाजार वसूली रिक्शा वसूली ठेके के खिलाफ नारे लगा रहे थे इस दौरान गोलंबर नए बस स्टैंड बाजार चौराहा से लेकर नगरपालिका तक भाजपा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सभाएं की उपस्थित प्रदर्शनकारियों को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम नारायण माहौर जनवादी नौजवान सभा के महासचिव भूपेंद्र सिंह गुर्जर किसान सभा से वीरेंद्र सिंह कुशवाह सीटू से रशीद खान महिला समिति से शोभा माहौर ने विचार रखें इसके अलावा माकपा जिला सचिव ओपी बाथम किसान नेता राजेश शर्मा राजेंद्र सिंह कुशवाह पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गुड्डी बाई माहौर नेे भी प्रदर्शनकारियों के बीच अपने विचार रखे सभी वक्ताओं ने एक स्वर से प्रशासन से आग्रह किया कि जन भावनाओं को देखते हुए हाट बाजार ठेका एवं बाहन वसूली ठेके को जनहित में निरस्त किया जावे उन्होंने चेतावनी दी की गंभीरता से हमारी मांगों को नहीं सुना गया तो यह आंदोलन जारी रहेगा इस मौके पर ई रिक्शा यूनियन के नेता एवं कार्यकर्ता पदाधिकारियों में सुनील माहौर गिर्राज ओझा, हरेंद्र राठौर, फरमान खान, सोनू खान, गंगा प्रसाद माहौर, मुन्ना लाल कुशवाहा, राजेश राठौर, मनोज प्रजापति, देशराज राठौर, प्रमोद राठौर, संतोष राठौर, कल्याण माहौर, पप्पू खां, नफीस खान, मनीष माहौर, विकास कुशवाहा, अनिल, छोटू, कुलदीप, धीरेंद्र, हनुमंत, उमेश राठौर, विकास खऱे, अशोक, प्रदीप,  सुरेश यादव,  सोनू बेग, संजू प्रजापति, लाल सिंह बाथम  सहित तमाम  कार्यकर्ता बाजार बंद आंदोलन में शामिल रहे। महिला समिति की रीना प्रजापति सरोज श्रीवास गीता हीराबाई लीला प्रजापति कमला प्रेमा राठौर मंजू माहौर सहित भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।