ताजातरीनराजस्थान

सात समंदर पार से आये पेन फ्रेंड्स के लिए उपहार

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  बरुन्धन  पी एम श्री के पत्र मित्रों को अमेरिका से उनके दोस्तों के उपहार प्राप्त हुए। इन उपहारों में उनके दोस्तों ने उनके लिए टेडीबियर, नेल पेंट्स, पेंसिल, की चेन, स्टिकर्स, डायरी, पेन,आर्ट एंड क्राफ्ट की चीजें, योयो, ब्रेसलेट, हेयरपिन, हेयरस्कार्फ़, हेयरबैंड, रिंग्स, पर्स, व अन्य बहुत सी खूबसूरत चीजें प्राप्त हुई। साथ ही अंजली ईसरानी की तरफ से सभी के लिए ढेरों चॉकलेट्स भी भेजी गई। स्थानीय विद्यालय की इस नवाचार की प्रेणता शोभा कँवर ने बताया कि पिछले दस वर्षों से हमारे बच्चों का पत्र व्यवहार का सिलसिला अमेरिका के बच्चों से है। ये भारत का पहला सरकारी स्कूल है, जहाँ इस तरह का नवाचार चल रहा है।वहाँ से उनकी फ़्रेंड अंजली ईसरानी अभी इंडिया आई हुई हैं, वे 28 को बून्दी आकर इन बच्चों से मिलने वाली थी लेकिन व्यक्तिगत कारणों से नही आ पाई। इस कारण श्रीमती शोभा कँवर उनसे जाकर मुम्बई में मिली और बच्चों के उपहार व चॉकलेट्स आदि भी लेकर आईं।
इन उपहारों को पाकर बच्चे बहुत खुश थे। ये उपहार एन सी आर टी की असिस्टेंट प्रोफेसर  वंदना शर्मा के कर कमलों द्वारा प्रदान किये गए। इस अवसर पर सुनील कुमावत व मुकेश नागर प्रधानाचार्य रणजीत मीणा व सभी स्टॉफ सदस्य भी उपस्थित थे।