मध्य प्रदेश

चिकित्सालय में कार्यरत स्टॉफ के लिए गीताजंलि मैरिज गार्डन रिजर्व

भिण्ड.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunews.com>> कोरोन संक्रमण को बीच जिला चिकित्सालय में भर्ती पॉजटिव मरीजों का इलाज कर रहे स्टाफ को सुविधा प्रदान करते हुए उन्हें परिजनों से दूर रखने की व्यवस्था की गई है। जिसमें जिला प्रशासन द्वारा शहर के बीचों बीच स्थित बद्री प्रसाद की बगिया को रिजर्व करते हुए यहां रहने का इंतजाम किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर जिला दण्डाधिकारी प्रवीण फुलपगारे ने बताया कि कोविड.19 संक्रमण के दौरान जिला चिकित्सालय में कार्यरत स्टॉफ के परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके ठहरने के लिए शहर की बद्री प्रसाद की बगिया में व्यवस्था की गई है। एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1897 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बद्री प्रसाद की बगिया को रिजर्व कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बगिया के प्रबंधन को इसके लिए सभी सुविधाऐं मुहैया कराने के निर्देश भी दिए हैं।