ताजातरीनराजस्थान

गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ….

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिले भर में अनंत चतुर्दशी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ ….. के उद्घोषों के बीच भजनों की धुनो पर नाचते गाते श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा को पूजा अर्चना कर विदा किया। देररात तक शहर में जैतसागर, नवल सागर, बोहरा कुंड सहित मांगली नदी पर एक से 6 फीट तक की लगभग 2500 से ज्यादा छोटी बड़ी प्रतिमाओं का जलाशयों में विसर्जन किया जाता रहा। इससे पूर्व पूरे जोश के साथ गणेश प्रतिमाओं की पूजा अर्चना कर लोगों ने भगवान समक्ष अपनी अपनी प्रार्थनाएं भी की। अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर शहर के अलग अलग हिस्सों से गणेश प्रतिमाओं को शोभायात्राएं निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालु दिनभर गणेश प्रतिमाओं को जत्थों के रूप में लेकर विसर्जन स्थल तक लाते रहे।
गणेश महोत्सव समिति की ओर से अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। भूरा गणेश मंदिर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के मुख्यातिथ्य में विधिवत रूप से पूजा अर्चना के पश्चात शोभा यात्रा शुरू हुई, जो कोटा रोड, नागर सागर कुंड,चौगान दरवाजा, चौगान दरवाजा, चौमुखा बाजार, चूड़ी बाजार, मोची बाजार, ब्राह्मणों की हताई, कागजी देवरा, बड़ा रामद्वारा होते हुए जैतसागर तालाब पहुंचकर संपन्न हुई। जहां पर पुनः पूजा अर्चना और आरती के साथ गजानन की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। शोभा यात्रा का मार्ग भर में जगह जगह आमजन द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। विसर्जन यात्रा में ढोल नगाड़ों के बीच युवा गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ, देवा हो देवा गणपति देवा भजनों के बीच गर्जना करते महाबली हनुमान, शिव पार्वती के साथ भस्म नृत्य अघोरी, रास रचाते राधा कृष्ण और कच्छी घोड़ी सहित पूरे मार्ग में सजीव झांकियों की प्रस्तुति देते कलाकार सम्मिलित रहे।
यह रहे शामिल 
महोत्सव समिति प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि इस दौरान  संरक्षक रोशन भड़कतिया महोत्सव समिति अध्यक्ष पूर्व सभापति महावीर मोदी, संयोजक महावीर जैन, सभापति सरोज अग्रवाल, राजकुमार श्रंगी, सुरेश अग्रवाल, मोहन नुवाल, मोजी नुवाल, राजेश शेरगड़िया, महेंद्र जैन हरसोरा ,सुरेश अग्रवाल, शोक शर्मा, संजय तारवान, अनिल शर्मा, गौरव वर्मा, तुषार पारीक, नीरज पांडे, दीपक शर्मा, केसी वर्मा, यश मोदी, शिवराज खिंची, पप्पू सोनी, मनोज जांगिड़, मुकेश जैन, अनिल जांगिड़, अशोक शेरगड़िया, रवि शर्मा गोलू, विनोद सिंह, बंटी जैन, प्रमोद शर्मा, गोलू नायक, राजेंद्र दाधीच, राजेन्द्र रानीपुरा, टिल्लू सोमानी, अनिल चतुर्वेदी,  भवर टेलर, जसविंदर सिंह, नीटू शर्मा, रोशन घेवट, जमुना शंकर सहीत गणमान्य व प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे ।
पुलिस रही चौकस
गणेश प्रतिमाओं को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन चौकस रहा। जैतसागर, नवल सागर, बोहरा कुंड सहित मांगली नदी, जिले के सभी विसर्जन स्थल जलाशयों पर पुलिस की व्यवस्थाएं चौकस रही। जैत सागर तालाब पर एसडीआरएफ सहित पुलिस के जवानों के साथ तालाब में मोटर बोट सहित क्रेन व अन्य संसाधन, भी तैनात रहे।
गंदगी से सराबोर जैतसागर मे हुआ विसर्जन

शहर में सबसे ज्यादा प्रतिमाओं का विसर्जन जैतसागर तालाब में हुआ। जहां गंदगी से अटे पड़े घाटों पर ही श्रद्धालुओं को छोटी बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन करना पड़ा। हालांकि संबंधित अधिकारियों ने जैतसागर सहित अन्य जलाशयों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए साफ सफाई करवाने के प्रयास किए। लेकिन अंतिम समय चेतने के कारण घाटों के किनारे जनजनित गंदगी नजर आती रही।
तेज आवाज में बजते डीजे के शोरगुल में दबी आस्था, आम आदमी दिनभर रहे परेशान

मोटर व्हीकल क़ानून के तहत डीजे वाहन गैर क़ानूनी गैर कानूनी होने के बावजूद प्रषासन की मौजूदगी में तेज आवाज में कानफाडू गाने बजाते निकलते रहे? जिसके चलते आमजन की आस्था तेज आवाज में बजते डीजे के शोरगुल में दबी हुई नजर आई। स्थानीय नागरिकों का कहना रहा कि डीजे की तेज आवाज से भारी परेशानी होती है. डीजे और साउंड को लेकर एक टाइम लिमिट सेट होनी चाहिए। वॉल्यूम की लिमिट भी तय होने चाहिए। तेज आवाज में बजते साउंड सिस्टम से बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी होती हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों डीजे वाहनों पर परिवहन विभाग की कार्यवाही के बाद आमजन को तेज आवाज में बजते डीजे के शोरगुल से बचाव की उम्मीद नजर आई थी? लेकिन प्रशासन की नाक के नीचे बजते डीजे वाहनों को देख वह उम्मीद धराशायी होती रही।