ताजातरीनराजस्थान

गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ.. धूमधाम से विदा हुए गणपति, शोभायात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>जिले भर में अनंत चतुर्दशी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ ….. के उद्घोषों के बीच भजनों की धुनो पर नाचते गाते श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा को पूजा अर्चना कर विदा किया। देररात तक शहर में जैतसागर, नवल सागर, बोहरा कुंड सहित मांगली नदी पर एक से 6 फीट तक की लगभग 2500 से ज्यादा छोटी बड़ी प्रतिमाओं का जलाशयों में विसर्जन किया जाता रहा। इससे पूर्व पूरे जोश के साथ गणेश प्रतिमाओं की पूजा अर्चना कर लोगों ने भगवान समक्ष अपनी अपनी प्रार्थनाएं भी की। अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर शहर के अलग अलग हिस्सों से गणेश प्रतिमाओं को शोभायात्राएं निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालु दिनभर गणेश प्रतिमाओं को जत्थों के रूप में लेकर विसर्जन स्थल तक लाते रहे।
गणेश महोत्सव समिति की ओर से अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। यहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा व सभापति सरोज अग्रवाल ने गजानन महाराज की मुख्य आरती कर विसर्जन शोभायात्रा को रवाना किया। भूरा गणेश मंदिर प्रांगण से पूजा अर्चना के पश्चात शोभा यात्रा शुरू हुई, जो कोटा रोड, नागर सागर कुंड , चौगान दरवाजा, चोमुखा बाजार, चूड़ी बाजार, मोची बाजार, कागजी देवरा होते हुए जैतसागर पहुंची। जहां पर विधिवत पूजा अर्चना और महा आरती के साथ गजानन की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। शोभा यात्रा का मार्ग भर में जगह जगह आमजन द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। महोत्सव समिति प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि विसर्जन शोभायात्रा में महोत्सव समिति अध्यक्ष पूर्व सभापति महावीर मोदी, संयोजक भरत शर्मा, संरक्षक रोशन भड़कतिया, विजयंत सिंह आमेरा, पंडित ज्योति शंकर शर्मा, नवल किशोर श्रंगी, सुरेश अग्रवाल,  राजकुमार श्रंगी, महावीर जैन, राकेश बोयत, संजय शर्मा, संजय तारवान, केसी वर्मा, चंद्र प्रकाश सेठी, अनिल शर्मा, लक्ष्मी चंद गुप्ता, घनश्याम जोशी, मनमोहन अजमेरा, भगवान लाडला, पेंशु सिंह, रवि  शर्मा, नीरज पांडे, सुरेश नागर, अनिल लखोटिया, मनोज गौतम, नारायण मंडोवरा,  गौरव वर्मा, लोकेश दाधीच, अशोक जैन, चेतन पंचोली, बंटी शर्मा, यश मोदी, बंटी जैन, मानस जैन, नवीन सिंह, भेरू प्रकाश शर्मा, राजेश शेरगड़िया, अशोक शेरगड़िया, रोहित बैरागी, अशोक शर्मा, हिमालय वर्मा, राजेंद्र दाधीच, नारायण सिंह गौड़, विनोद सिंह, दिनेश राठौर,  सहित आमजन मौजूद रहे।
पुलिस रही चौकस
गणेश प्रतिमाओं को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन चौकस रहा। जैतसागर, नवल सागर, बोहरा कुंड सहित मांगली नदी, जिले के सभी विसर्जन स्थल जलाशयों पर पुलिस की व्यवस्थाएं चौकस रही। जैत सागर तालाब पर एसडीआरएफ सहित पुलिस के जवानों के साथ तालाब में मोटर बोट सहित क्रेन व अन्य संसाधन, भी तैनात रहे।
गंदगी से सराबोर जैतसागर मे हुआ विसर्जन
शहर में सबसे ज्यादा प्रतिमाओं का विसर्जन जैतसागर तालाब में हुआ। जहां गंदगी से अटे पड़े घाटों पर ही श्रद्धालुओं को छोटी बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन करना पड़ा। हालांकि गुरुवार सुबह अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमराज परिडवाल तथा उपखंड अधिकारी सोहन लाल ने जैतसागर सहित अन्य जलाशयों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए साफ सफाई करवाने के प्रयास किए। लेकिन अंतिम समय चेतने के कारण घाटों के किनारे जनजनित गंदगी नजर आती रही।