प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के गृह प्रवेश कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बून्दी जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में 4145 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हुए | कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने लाभार्थियों में से प्रतीकात्मक रूप से 30 परिवारों को जिला स्तर पर गृह प्रवेश कार्यक्रम के रूप में श्रीफल, मिठाई, माला, प्रतीकात्मक चांबी एवं शाॅल ओढाकर सम्मानित किया ।
वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 3962 आवासों में से 30 लाभार्थीयो को प्रतीकात्मक रूप से जिला स्तर पर स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक क्लिक के माध्यम से लाभार्थीयो की प्रथम किश्त उनके खाते में हस्तांतरित कि गई। इस कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, प्रधान पंचायत समिति बून्दी प्रेम बाई मीना, अधिशाषी अभियन्ता(अभि0) प्रियव्रत सिंह, जिला परिषद सदस्य श्री शक्ति सिंह आशावत, पुरूषोत्तम शर्मा, सरपंच ग्राम पंचायत बम्बोरी कुलदीप सिंह गौड, विकास अधिकारी पंचायत समिति बून्दी सुरेश चन्द वर्मा, उपस्थित रहे।