ताजातरीनराजस्थान

मंदिरों, मोहल्ले व घर-घर में हुई गजानन की स्थापना

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>गणेश चतुर्थी का पर्व आस्था व श्रद्धा के साथ मनाते हुए मंदिरों, मोहल्लों में सजाए गए पांडाल सहित घर घर में गणेश प्रतिमाओं की विधिवत स्थापना की गई। जिनका प्रतिदिन पूजा अर्चना की जाएगी और अनन्त चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। शहर के मंतापूर्ण गणेश मंदिर, भूरा गणेश, खोजागेट गणेश, इमली वाले गणेश, चैनराय जी का कटला वाले गणेशजी, सदर बाजार स्थित गणेश मंदिर, देवपुरा स्थित बिना सूंड वाले गणेशजी, मीरागेट स्थित गणेश जी, बरूंधन गणेश जी, खड़े गणेश जी सहित सभी प्रमुख गणेश मंदिरों में सुबह से पूजा अर्चना के लिए श्र्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा। जिससे गणेश मंदिरों में चहल पहल बनी रही। भूरा गणेश मंदिर पर 1001 लड्डूओं का चौग लगाया गया। जिसे आम जनता में मोदक लड्डूओं का प्रसाद वितरित किया गया। पुजारी कमलाशंकर शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेशलाल राठौर की और से भोग लगाया गया। वहीं मंशापूर्ण गणेश एवं खेड़ादेवी माताजी समिति की ओर से मंशापूर्ण गणेश जी का श्रृंगार किया गया। सुबह से ही हो रही भारी बरसात के बाद मंशापूर्ण गणेश जी के मंदिर में पानी भरा हुआ है। फिर सुबह से श्रद्धालु दर्शनों को आ रहे है। चाजारों में आज भीदक, फूल मालाओं को काफी विक्री हुई। वहीं शहर के देवपुरा में गणेश प्रतिमाओं की खरीददारी के लिए लोगों को भीड़ लगी रही। इस लोगों ने मिट्टी के बने गणेश प्रतिमाएं भी घरों में स्थापित की है।