भावी महिला इंजीनियरों ने संभाली जागरूकता की कमान, आमजन को बताए नयी पेयजल वितरण प्रणाली के फायदे
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बूंदी शहर के होली का खूँट तथा तेली पाड़ा कॉलोनी में शुक्रवार को आरयूआईडीपी चतुर्थ चरण के अंतर्गत विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभाग में इंटर्नशिप कर रही, इंजीनियरिंग की छात्राओं ने स्थानीय निवासियों के साथ संवाद स्थापित किया और उन्हें शहर में चल रही पेयजल वितरण प्रणाली परियोजना के महत्व को समझाया।
जनसहभागिता इकाई (कैप) की ओर से सामाजिक विकास विशेषज्ञ श्रीकांत शर्मा तथा सचिन मुदगल ने स्थानीय लोगों को पेयजल परियोजना के तकनीकी पहलुओं और भविष्य में होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि परियोजना का सफल रख-रखाव केवल जनसहभागिता से ही संभव हैं। उन्होंने निवासियों से अपील की कि वे अपने घरों के नलो में टोंटी का प्रयोग करे जिससे पेयजल को व्यर्थ बहने से बचाया जा सकें।इसके साथ ही उन्होने महिलाओं से अपील करी कि सभी लोग पानी का वैध कनेक्शन ले एवं मीटर युक्त नल का लाभ लें।
इंटर्नशिप कर रहीं इंजीनियरिंग छात्राओं ने स्थानीय लोगों, विशेषकर महिलाओं से खुलकर बात की और परियोजना से जुड़े उनके सवालों के जवाब दिए। इन गतिविधियों के माध्यम से छात्राओं को जमीनी स्तर पर सामुदायिक संवाद और जन-जागरूकता अभियानों का व्यावहारिक अनुभव दिया गया।
गौरतलब है कि आरयूआईडीपी इन बी.टेक छात्राओं को छह सप्ताह की इंटर्नशिप पूरी करने पर न केवल अनुभव प्रमाण पत्र देता है, बल्कि उन्हें 24,000 रुपये की आर्थिक सहयोग राशि भी प्रदान करता है, जो युवा महिला इंजीनियरों के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में एसओटी बबिता,निकिता धावाई तथा महिला इंटर्नस ने सक्रिय योगदान दिया।