राजस्थान

धार्मिक स्थलों पर हो कोविड-19 गाइड लाइन की पूर्ण पालना

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  जिले में 60 वर्ष आयु वर्ग के ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करवाने तथा धार्मिक स्थलों पर कोविड-19 गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में विभिन्न धर्म गुरूओं की बैठक का आयोजन किया गया।




बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी धर्मगुरू वेक्सीनेशन के अभियान में आगे बढकर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे महिला पुरूष जो अभी तक टीकाकरण से वंचित है, उनसे सुरक्षा टीका लगवाने की अपील की जावे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वेक्सीनेशन एक बेहतर एवं सुरक्षित तरीका है। साथ ही घरों से बाहर निकलने के दौरान मास्क का उपयोग जरूर किया जावे।
उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वेक्सीन जीवन रक्षक है। धार्मिक स्थलांे पर आने वाले श्रृद्धालु मास्क पहकर आएं, सोशल डिस्टेसिंग की पालना करें और हाथों को सैनेटाईज करें। इसके लिए इन स्थानों पर समुचित प्रबंध हो। उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों पर मास्क एवं सेनेटाईज की सुविधा भी उपलब्ध रहे।