मध्य प्रदेश

ईपीएस पेंशनरों की पेंशन वृद्धि का दिया आश्वासन पूरा करें प्रधानमंत्री- हुआ आत्म क्लेश उपवास आंदोलन

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> बुधवार को बद्रीप्रसाद की बगिया में भिण्ड जिले के ईपीएस पेंशनरों से सामूहिक रूप से इक_ा होकर एक दिवसीय आत्म क्लेश उपवास आन्दोलन कर महगाई की मार झेलने के कारण हो रहे आत्म क्लेश को एक दूसरे से साझा कर अपनी-अपनी पारिवारिक परेशानियों से अवगत कराते हुए केन्द्र सरकार से शीघ्र अतिशीघ्र न्यूनतम पेंशन में बढ़ोत्तरी कर पेंशन रूपये 7500+ महगाई भत्ता दिये जाने की माग पुन: दोहराई गई। आन्दोलन में मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल से पधारे राष्ट्रीय संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिशुभानसिंह भदौरिया ने कहा कि अल्प पेंशनरों की पेंशन वृद्धि के संबंध में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमाण्डर अशोक राउत के नेतृत्व में सांसद हेमामालिनी की अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दो दौर की बातचीत हो चुकी है। उन्होंने ईपीएस पेंशनरों के हित में शीघ्र ही बड़ा निर्णय लिये जाने का आश्वासन दिया है। जिसका हम सबको बेसब्री से इन्तजार है। संगठन के जिला अध्यक्ष बी. के. बौहरे ने कहा कि संगठन के राष्ट्रीय मुख्यालय गुलढाणा (महाराष्ट्र) में सतत् जारी अनशन आन्दोलन को 1011 दिन बीत चुके हैं। भिण्ड में भी 65 दिन चले अनशन आन्दोलन के जरिये आवाज बुलन्द की जा चुकी है। संगठन के प्रदेश सलाहकार रमेशबाबू चौधरी, प्रदेश संगठन मंत्री राजेश सिंह तोमर, जिला महासचिव एवं प्रवक्ता रामसिया डण्डोतिया ने भी अल्प पेंशनरों के बदहाल हो चुके जीवन यापन पर अपने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर दिनेश सक्सेना, राधेश्याम शर्मा, रामकुमार त्रिवेदी, अवधेश सिंह चौहान, रामप्रकाश शर्मा, दिलीप सिंह चौहान, महेन्द्रसिंह कुमार, संदीप शर्मा, रामकुमार चौरसिया, मोहम्मद सलीम वारिसी, जयनारायण दीक्षित, रामशंकर शर्मा, रामकिशोर राठौर, रामनारायण जाटव, स्वरूप सिंह तोमर, राजेन्द्रसिंह भदौरिया, राजाराम शर्मा, रामनरेश शर्मा, रविन्द्रसिंह भदौरिया, रामप्रकाश सोनी सहित तमाम पेंशनर मौजूद रहे।