निशुल्क चर्म रोग व ब्लड शुगर रोग आयुर्वेदिक शिविर आयेजित
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunewsworld.com>> निशुल्क डायबिटीज व त्वचा रोग आयुर्वेदिक परामर्श शिविर अस्पताल परिसर में स्थित आयुर्वेद औषधालय में मंगलवार को आयेजित हुआ, जिसमें मधुमेह व चर्म रोग के 158 मरीजों की जांच कर परामर्श दिया गया और साथ ही निशुल्क दवाइयां आयुर्वेदिक औषधालय व एमपीआईएल फार्मेसी के सहयोग से उपलब्ध करवाई गई। शिविर संयोजक के सी वर्मा ने बताया कि शिविर का शुभारंभ रेडक्रॉस के सचिव अशोक विजय के मुख्यातिथ्य और उपनिदेशक डॉ. सुभाष शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। डॉ. सुभाष शर्मा कहा कि अल्प साधनों से शिविर में मरीजों की बीमारियों का निराकरण कर रहे हैं, जिससे रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शिविर में डॉ. विजया जैन , डॉ. नरेंद्र कुमार व डॉ. भोलेश जैन ने अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर अशोक विजय द्वारा एक मिक्सर ग्रांइडर भी दवा बनाने के लिए भेंट करते हुए मानव सेवा में संसाधनों की कमी को रेडक्रॉस सोसायटी पूरा करने के लिए आश्वस्त किया। शिविर में आरोग्य समिति के सदस्य नरेश कुमावत ,स्टाफ के महावीर मीणा,त्रिलोक चंद,ओर वर्षा रानी ने भी अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर ध्रुव व्यास, राजेंद्र जैन एडवोकेट, गिरधर गोपाल गोस्वामी भी मौजूद रहे।