दौराश्री की पुण्य स्मृति में निशुल्क नेत्र रोग जांच एवं निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जिला अंधता निवारण समिति , नीमच बूंदी आई हॉस्पिटल औऱ हैर्मेंद्र प्रकाश दलजीत कौर चैरिटेबल ट्रस्ट व रोटरी क्लब के तत्वाधान में रवि दत्त दौराश्री की पुण्य स्मृति में निशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर एवं निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ । प्रोजेक्ट डायरेक्टर चंद्र प्रकाश सेठी ने बताया कि जिले के 232 मरीजो के कैंप में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किए गए । सभी मरीजों को चश्मा और दवा भी निशुल्क वितरित की गई । उन्होंने बताया कि मरीजों को लाने ले जाने के लिए वाहन व्यवस्था भी रोटरी क्लब द्वारा की गई । इस मौके पर रोटरी क्लब अध्यक्ष महेश पाटोदी , सचिव सुरेश जागेटिया ,जितेंद्र छाबड़ा , हासम भाई शाहिद रोटरी क्लब सदस्य और दोराश्री परिवार के परिजन मौजूद रहे ।