नि:शुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिले में आमजन को जटिल गुदरोगों से मुक्ति दिलाने के लिए 10 दिवसीय निःशुल्क आवासीय आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किसान भवन, पुरानी धानमंडी में मंगलवार को हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा रहे। अध्यक्षता पूर्व विधायक ओमप्रकाश डिंगल ने की। विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल एवं पूर्व विधायक अशोक डोगरा रहे। अतिथियों ने धन्वंतरी भगवान की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
इस दौरान रामेश्वर मीणा ने कहा की आमजन जीवन में आयुर्वेद अपना कर बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं साथ ही आयुर्वेद का शरीर के लिए कोई नुकसान भी नहीं है। आयुर्वेद अपनाने से बीमारी जड़ से समाप्त होती है। आमजन से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और आयुर्वेद चिकित्सा की ओर लौटने की अपील की।
उन्होंने कहा कि नि:शुल्क शिविर आमजन के लिए अच्छा अवसर है, जिसका लाभ उठाकर वे कष्टसाध्य रोगों से मुक्ति पा सकते हैं और जीवन में प्रतिदिन योग को अपनाये। सहायक निदेशक डॉ भोलेश जैन ने शिविर के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि शिविर में विशेषज्ञ आयुर्वेद शल्य चिकित्सकों द्वारा जटिल गुदरोगों, जैसे पाइल्स (बवासीर), फिस्टुला (भगंदर), और फीशर आदि का प्रभावी क्षारसूत्र चिकित्सा विधि से उपचार किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन डॉ बृजमोहन सुमन ने किया। कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष डॉ रमाकांत मंडावत, कोटा अतिरिक्त निदेशक डाॅ. मोहनलाल वर्मा, उपनिदेशक डॉ मालती पारीक, शिविर प्रभारी डॉ.मनीष माथुर, डॉ नरेंद्र,डॉ रीना, डॉ. मृत्युंजय शर्मा, डॉ गोबरीलाल, डॉ. ओपी वर्मा आदि मौजूद रहे।
