पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की चतुर्थ कार्यकारिणी बैठक संपन्न
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की चतुर्थ कार्यकारिणी बैठक प्रगति प्रवाह का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष मंजू भराडिया की अध्यक्षता और निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा माहेश्वरी के मुख्यातिथ्य में किया गया। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में किरण लखोटिया, कंचन राठी, नीलम तापड़िया ,संतोष तोषनीवाल, उषा लखोटिया मंचासीन रही।
जिला अध्यक्ष संगीता मूंदड़ा व जिला सचिव शिल्पा सोमानी ने बताया कि शुभांगी सोमानी की महेश वंदना से शुरू हुई इस बैठक में रेणु बहेडिया व सपना मंत्री ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयेजित की गई। इन्होंन बताया कि त्योहारा रो रंग मीठी मारवाड़ी के संग विषय पर आयेजित नृत्य नाटिका प्रतियोगिता में बूंदी जिले ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में नेहा जैथलिया व मेघा बहेड़िया ने विपक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया व रश्मि लखोटिया व प्रियंका मूंदड़ा ने पक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बेस्ट आउट ऑफ द वेस्ट प्रतियोगिता में प्रथम उर्मिला नुवाल व द्वितीय अंजू तोषनीवाल रही। प्रतियोगिताओं में निर्णायक का दायित्व पुष्पा सोमानी, अरुण चतुर्वेदी ,व मंजू जिंदल ने निभया। बैठक के अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर उत्साहवर्धन किया गया। बैठक का संचालन रश्मि लखोटिया ने किया तथा सचिव शिल्पा सोमानी ने धन्यवाद दिया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष उर्मिला नुवाल , सह सचिव अनीता लाठी ,कोषाध्यक्ष मधु बाहेड़िया ,संगठन मंत्री पुष्पा बिरला, जय श्री लखोटिया ,अनुभा मंडोवरा, भारती मालू ,वंदना जेथेलिया , संतोष दाखेड़ा ,मीनाक्षी काबरा, भगवती समदानी , अनुराधा सोनी ,रेखा झंवर , रेणु बाहेती, मंजू जेथेलिया ,नीलम जेथेलिया, गीता मंत्री ,ललिता नुवाल ,आकांक्षा लाठी , रेखा न्याति ,अनीता बिलिया ,संगीता सोमानी ,मधु हल्दिया ,रेनू बहेड़िया, सीमा थेबढ़िया ,सपना मंत्री ,लक्ष्मी तोतला, कविता झंवर भी मौजूद रही।