ताजातरीनराजस्थान

बून्दी महोत्सव को लेकर विदेशी पर्यटकों का किया स्वागत

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी की कला एवं वैभव को देश विदेश में विख्यात करने एवं पर्यटकों को एक मंच पर लाने के लिए आयेजित होने वाले तीन दिवसीय बून्दी महोत्सव में 30 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक संस्कृति के सतरंगी रंग भी देखने को मिलेंगे।
गुरूवार को ईश्वरी निवास पर बूंदी महाराव राजा वंशवर्धन सिंह ने विदेशी पर्यटकों के बीच बूंदी महोत्सव के पोस्टर व निमंत्रण पत्र दे कर विदेशी पर्यटकों को बूंदी महोत्सव में शामिल होने का आमंत्रण दिया। इस मौके पर बूंदी महाराव ने बूंदी इतिहास से जुड़ी कई बाते पर्यटकों से सांझा करते हुए बूंदी महोत्सव पर प्रकाश डाला। उन्होने पर्यटकों को बताया की इस महोत्सव की 1995 रूपरेखा तैयार हुई थी। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता पुरषोत्तम पारीक ने पर्यटको को तिलक लागा कर माला पहनाकर स्वागत किया।