ताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशश्योपुर

फूड सेफ्टी विभाग ने लिये दूध, मावा एवं नमकीन के नमूने

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा श्योपुर में दूध डेयरी और किराना स्टोर से खाद् पदार्थों के सैंपल लेने की कार्यवाही की गई है। 2 फर्मो से कुल 07 सेम्पल लिए गए हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी  धमेन्द्र जैन ने बताया कि आमजन को मानक खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जय मां कैलादेवी डेयरी श्योपुर से दूध, घी एवं मावे के सेम्पल लिये गये। इसी प्रकार बीके किराना स्टोर श्योपुर से अमूल दूध पाउडर, 420 नमकीन खट्टा मीठा, 420 नमकीन रतलामी सेव एवं 420 नमकीन आलू भुजिया के सेम्पल लेने की कार्यवाही की गई है, सेम्पलो को जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com