फूड सेफ्टी विभाग ने लिये दो फर्मो से सैम्पल
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मानपुर एवं सोई कला में दो फर्मो से सैम्पल लेने की कार्यवाही की गई है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी धमेन्द्र जैन ने बताया कि सीएमएचओ डॉ डीएस सिकरवार के निर्देशन में आमजन को मानक खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मानपुर में दुर्गेश किराना स्टोर से सूर्या ब्राण्ड चाय एवं सोईकलां स्थित टीकम किराना स्टोर से स्वर्ण कलश ब्राण्ड हल्दी पावडर, स्वर्ण कलश ब्राण्ड धनिया पावडर, लहर ब्राण्ड हल्दी पावडर, सनवलिया इन्टरेस्टिफाइड वेजीटेवल फेट के सैम्पल लिये गये है। सैम्पल जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये है।