ताजातरीनराजस्थान

त्यौहारी सीजन को देखते मिलावटखोरो पर कड़ी नजर खाद्य विभाग की टीमे अलर्ट मोड पर 

बूँदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय द्वारा डॉ. टी. शुभमंगला के निर्देशन में आगामी त्योहार को देखते हुए जिला कलक्टर अक्षय गोदारा के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. सामर  के नेतृत्व मे त्यौहारी सीजन को देखते हुए संचालित निरन्तर शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के दौरान  6 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 2 नमूनें घी के, 2 नमूनें दूध के, 1 नमूना बर्फी का तथा 1 नमूना पनीर का एफएसएसए एक्ट 2006 के तहत नमूनें वास्ते जांच हेतु लिया गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात नियमानुसार कार्यवाही की जाऐगी। साथ ही मैसर्स राधाकृष्णा डेयरी एवं बैकरी के यहां से कुल 130 किलो पुरानी मिठाइयों को जब्त कर नष्ट करवाया गया। जिसमें 70 किलो गुलाब जामुन, 30 किलो रसगुल्ले तथा 30 किलो मिल्क केक जब्त कर नष्टीकरण किया। साथ ही धारा 32 के तहत नोटिस जारी किया गया। जिले के सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं को निर्देश दिए गये कि आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ का विक्रय करने के आदेश दिए तथा अशुद्ध खाद्य पदार्थों का विक्रय नहीं करे। ताकि आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिल सके।