ताजातरीनराजस्थान

दोपहर तक छाया रहा कोहरा सर्दी से हुआ जन जीवन प्रभावित

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ा रहा। बुधवार को जिले में दिन भर बादल छाए रहे। वहीं लोगों को कोहरे व सर्द हवाओं के कारण सर्द मौसम का एहसास रहा। आमजन गर्म कपड़ा में लिपटे नजर आए। कई जगह अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करते देखे गए। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हुई मावठ से खेतों में पानी भरने और नमी अधिक होने से किसान बुवाई नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में अब बारिश होने के बाद एक सप्ताह से भी अधिक समय बुवाई में लग सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार को भी हल्के बादल छांए रहेंगे। वहीं  बुधवार को तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बुधवार को अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश की संभावना जताई गई हैं।