शनिवार को भी कोहरे का सितम जारी
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> पिछले दिनो से जारी कोहरे के कहर शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार को भी सुबह से ही भयंकर कोहरा छाया रहा, जिससे कुछ फिट की दुरी का भी साफ नजर नहीं आया। जिले सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी आम जन कोहरे और सर्द हवाओं से कंपकंपाते रहे। लोग घरों में दुबके रहे और ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहन अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाने की जुगत करते नजर आए। सड़कों और पहाड़ियों पर कोहरे के कारण विजिबिलिटी 30 फीट दूर तक ही रही। रोड पर चलने वालों की रफ्तार कम कर दी। अधिकतम तापमान 22 डिग्री न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया। दोपहर बाद जब धूप निकली तो बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे धूप में बैठकर अपने शरीर को गर्म करने का प्रयास करते नजर आए केशोरायपाटन उपखंड में कोहरे की चपेट में आने से ठंडक बढ़ गई। जिले सहित ग्रामीण क्षेत्रो में पिछले तीन दिनों से कोहरे ने कहर बरपा रखा है तो सर्दी से आमजन कांप रहा है। रात को भी सड़कों पर जल्द सन्नाटा पसरा जाता है तो सुबह भी देर तक सन्नाटा पसरा रहा। पेड़ पोधों व लोहे के टिनशेडों से ओंस के कारण बारिश की तरह पानी टपकता नजर आया तो कोहरे के साथ बूंदें बरसती रहीं। किसानों ने बताया की जितनी सर्दी पड़ेगी उतना ही गेंहू के उत्पादन में फायदा मिलेगा।