अलर्ट मोड पर प्रशासन, शहर में निकाला फ्लैगमार्च
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन के संयुक्त नेतृत्व में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शहर में फ्लैगमार्च निकाला गया। आगामी त्यौहार, नवदुर्गा, गणगौर मेला, ईद-उल-फितर, रामनवमी, अम्बेडकर जयंती एवं अन्य त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था के उद्देश्य से शहर में फ्लैगमार्च निकालकर भ्रमण किया गया।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन के नेतृत्व में शहर स्थित पुलिस कोतवाली से निकाले गये फ्लैगमार्च के क्रम में शहर के मैन बाजार, किला रोड, राम मंदिर, गुप्तेश्वर रोड, ईदगाह, बगवाज रोड आदि क्षेत्रो में भ्रमण किया गया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम मनोज गढवाल, एसडीओपी राजीव गुप्ता सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहें।