ताजातरीनमध्य प्रदेश

सवारी बस  में लगी आग 35 सवारियों ने कूद कर  बचाई जान 

भिण्ड.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunews.com>> गोहद थाना क्षेत्र के एनएच-92 हाइवे पर सोमवार की सुबह साड़ पांच बजे बडा हादसा टल गया। ग्वालियर-इटावा हाईवे पर एक बस आग की लपटों में आकर जलकर खाक हो गई। यह घटना उस समय हुई जब बस से बाइक टकराने के बाद उसमें फंस गई। पेट्रोल टैंक में ब्लास्ट होने से बस में आग पकड ली। बस में 35 यात्री सवार थे। बस हादसे में सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। लेकिन यात्रियों का सामान जल गया। सोमवार की सुबह पांच बजे ग्वालियर से बस क्रमांक एमपी 30 पी 1017 भिण्ड रवाना हुई। बस गोहद थाना क्षेत्र के डांग गांव के पास हाईवे पर पहुंची। तभी बस ने एक ट्रक को ओवरटेक किया। बस सीधी रांग साइड जा पहुंची। दूसरी साइड एक परिवार अपनी बाइक से ग्वालियर जा रहा था। बाइक पर भिंड अटेर रोड निवासी सत्यकाश शर्मा उनकी पत्नी सीमा शर्मा और दो बच्चे कौशिक उम्र 4 वर्ष, कौशिकी उम्र 6 वर्ष ग्वालियर के लिए जा रहे थे। बस की टक्कर से बाइक सवार परिवार खाई में जा गिरे। इसी समय बस के नीचे बाइक आ गई। यह बस के नीचे बाइक आने से वो करीब घसीटती हुई सडक पर चालीस से पचास फीट तक गई।

बस के नीचे बाइक सडक पर घसीटते समय पेट्रोल टैंक फट गया। सडक पर पेट्रोल के साथ बाइक घसीटते हुए गई। इसी दौरान सड़क के निकली चिंगारी ने पेट्रोल को पकड लिया। जिसे बाइक में ब्लास्ट हुआ और कुछ ही सेकंडों में बस में आग लग गई। जैसे बस में आग लगी। चालक ने बस रोकी और सवारियों में भगदड मच गई। यात्रियों ने दरवाजे और खिडकी से कूदकर अपनी जान बचाई, इस घटना में बस जलकर खाक हो गई। हालांकि इस हादसे में सवारियों पूरी तरह सुरक्षित है। परंतु उनका सामान जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना दमकल को मिली तो मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।

इनका कहना है:

सजगता से यात्रियों की जान बची है। घटना के बाद फायर बिग्रेड की गाडी बुलाकर आग को बुझाई गई।

-गोपाल सिकरवार, थाना प्रभारी गोहद चौराहा