कबाड़ फेक्ट्री में लगी आग Fire breaks out in scrap factory
खंडवा.Desk/ @www.rubarunews.com>> इंडस्ट्रियल एरिया खंडवा में आज तड़के एक कबाड़ फेक्ट्री में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए प्रयास किये जा रहे है।
आज तड़के इंडस्ट्रियल एरिया खंडवा में स्थित एक कबाड़ फेक्ट्री में आग लग गई। आग की लपटे इतनी भयंकर थी कि पूरा क्षेत्र धुआं-धुआं हो उठा। सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस मौके पर पहुंच गई। समाचार लिखे जाने तक आठ फायर ब्रिगेड से पानी का छिड़काव किया गया । काफी कोशिश के बाद आग पर काबू किया गया।
कबाड़ फेक्ट्री में लगी आग Fire breaks out in scrap factory
घटना फाइव स्टार स्टील इंडस्ट्रीज की है, फैक्ट्री में कबाड़ के प्लास्टिक को पिघलाकर दाने बनाएं जाते है, इन दानों से पाइप बनता है। यह फैक्ट्री जूनी इंदौर लाइन पर स्थित सोना पाइप वाले मोहम्मद शहीद की है।
इनका कहना है
इंडस्ट्रियल एरिया में उनकी फैक्ट्री जानकी ऑयल मिल से सटी हुई है। आग के कारण फिलहाल अज्ञात है, लेकिन हमारे यहां शॉर्ट सर्किट जैसा कुछ नहीं है। अंदेशा है कि यह आगजनी है।
शोएब खानप्रबंधक
इधर, पदमनगर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है।