ताजातरीनराजस्थान

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास सम्पन्न

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों के अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर  सुदर्शन सिंह तोमर द्वारा किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने परेड का निरीक्षण किया। मार्चपास्ट में आरआई रमेश चंद के नेतृत्व में रिजर्व पुलिस दस्ता, पुलिस राजस्थान पुरूष एवं महिला, होमगार्ड, एनसीसी, कॉलेज एवं शिक्षा, एसपीसी दस्ता तथा स्काउट, गाइड  शामिल रहे। इम्मानुएल सीनियर सैकण्डरी स्कूल के छात्रों द्वारा सामूहिक गान का प्रदर्शन, तथा राजकीय बालिका विकास नगर की 80 छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रभारी विजय भान सिंह एवं सहप्रभारी वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक धीरज खींची एवं  चंदा मेवाड़ा के मार्गदर्शन में मनोहारी व्यायाम प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक  अरुण कुमार, नगर परिषद आयुक्त संतलाल मक्कड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ओमप्रकाश गोस्वामी उपस्थित रहे। संचालन लोकेश वशिष्ठ एवं कुसुमलता सिंह ने किया।
सांस्कृतिक संध्या आज
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी में सायं 7 बजे से होगा। इसमें विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों की आकर्षक प्रस्तुतियां होंगी।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com