भाईचारा, समरसता, एकता, सौहार्द के पर्याय हैं पर्व त्यौहार – कनक शर्मा
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> गणेश बाग में आयेजित हो रहे राजकीय महाविद्यालय बूंदी की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में दूसरे दिन मंगलवार को समाज में त्योहारों के महत्व विषयक व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में संबोधित करते हुए महारानी बालिका विद्यालय की प्राचार्य कनक शर्मा ने कहा कि विविधता में भी एकता कासे समेटे हुए भारत देश में त्योहारों की भी अहम भूमिका है। प्रत्येक त्योहार समाज में भाईचारा, समरसता, एकता, सौहार्द पूर्ण वातावरण, शांति का पर्याय हैं। इन्होंने स्वयंसेवको को सभी पर्व व त्योहारों के प्रति आदर भाव रखने के लिए प्रेरित किया।
खेल को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं
व्याख्यान के बाद स्वयंसेवकों ने स्तोलिया, चैन श्रृंखला आदि खेल में उत्साह पूर्वक सहभागिता की। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ सन्त कुमार मीणा ने स्वयंसेवकों को खेल को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया उन्होंने बताया कि पहला सुख निरोगी काया होता है इसके लिए आउटडोर खेलों को अपनाने के लिए जोर दिया। शिविर के द्वितीय सत्र में स्वयंसेवकों ने तम्बाकू जागरूकता रैली निकाल कर गणेश बाग एवं देवपुरा के आसपास के परिक्षेत्र में लोगों को तंबाकू के दुष्परिणाम एवं तंबाकू सेवन से दूर रहने के बारे जागरूक किया गया। जागरूकता रैली के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री दिनेश कुमार शर्मा श्री मुकेश मीणा डॉ संत कुमार मीणा श्रीमती रितु चुनवाल एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।