विकसित कृषि संकल्प अभियान अन्तर्गत किसान गोष्ठियों का हुआ आयोजन
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. हरीश वर्मा ने बताया कि जिले में विकसित कृषि संकल्प अभियान के अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि विभाग (राजस्थान सरकार)ने मंगलवार को केशवरायपाटन पंचायत समिति क्षेत्र के नोताड़ा, भीया व हस्तिनापुर एवं नैनवां पंचायत समिति क्षेत्र के सुवाणियाँ, जजावर व सीसोला गाँवों में किसान गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र व कृषि विभाग के वैज्ञानिकों व अधिकारियों ने भागीदारी की।
सहायक निदेशक कृषि विस्तार राजेश शर्मा ने विभागीय योजना एवं प्राकृतिक खेती की जानकारी दी एवं किसानों को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अपने लिए कुछ हिस्से में प्राकृतिक उत्पाद लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
उद्यान वैज्ञानिक इंदिरा यादव ने आगामी सीजन में लगाये जाने वाले फलदार बगीचों के रेखांकन की जानकारी देने के साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र पर उपलब्ध फलदार, सजावटी व औषधीय पौधों की जानकारी दी।
वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता डाॅ. दीपक कुमार ने कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा तैयार खरीफ फसलों की विभिन्न किस्मों की जानकारी दी साथ ही केन्द्र पर संचालित आर्या परियोजना में बकरी पालन, मुर्गी पालन, खाद्य प्रसंस्करण व मूल्य संवर्धन एवं नर्सरी प्रबन्धन से जुड़कर स्वयं का व्यवसाय कर उद्यमशील बनने का सुझाव दिया।
कृषि अधिकारी प्रहलाद प्रजापत ने खरीफ फसलों में समन्वित शस्य तकनीक एवं विभाग द्वारा संचालित अनुदान योजनाओं की जानकारी दी।
कृषि पर्यवेक्षक उद्यान खुशराज ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही सब्जी उत्पादन एवं बगीचा प्रबंधन की जानकारी दी।
शिविर में सहायक कृषि अधिकारी पप्पू लाल मीणा, कृषि पर्यवेक्षक शशि किरण जोशी, इफको से अनिल कुमार व जमना शंकर मीणा, विकास ताखर, विजेन्द्र कुमार वर्मा, दुर्गा सिंह सोलंकी, विष्णु प्रकाश गुर्जर व नारायण सुमन मौजूद रहें।
