ताजातरीनराजस्थान

पीएम किसान उत्सव: जिले के किसानों को मिली 32.40 करोड़ की सौगात

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करते ही बूंदी जिले के 1.62 लाख लाभार्थी किसानों के चेहरे खिल उठे। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से एक बटन क्लिक करते ही प्रत्येक किसान के खाते में ₹2000 की राशि सीधे पहुंच गई।
‘पीएम किसान उत्सव दिवस’ के रूप में जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों और किसानों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण वेबकास्टिंग के माध्यम से देखा और सुना। इस 20वीं किस्त के जरिए बूंदी जिले के किसानों को कुल ₹32.40 करोड़ की आर्थिक सहायता मिली है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत मीणा, जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, और दी बूंदी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंध संचालक मुकेश मोहन गर्ग उपस्थित रहे। इस दौरान उपखंड अधिकारी ने कहा कि यह योजना किसानों के लिए एक बड़ा आर्थिक संबल है।
ग्राम सेवा सहकारी समितियों में भी दिखा उत्साह
जिले के किसानों को इस उत्सव से जोड़ने के लिए सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों में भी सीधा प्रसारण दिखाया गया। इन समितियों के माध्यम से ही जिले भर के लगभग 1600 से अधिक किसानों ने कार्यक्रम में वर्चुअली भाग लिया और प्रधानमंत्री का संदेश सुना। गौरतलब है कि पीएम किसान उत्सव के राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन इस बार बांसवाड़ा में किया गया।