ताजातरीनराजस्थान

अघोषित बिजली कटौती रोकने और झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर किसानों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

बून्दी.KrishnakantRathore? @www.rubarunews.com>> जावटी कलां पंचायत के ग्रामीणों ने गुरुवार दोपहर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर बूंदी के नाम उप जिला कलेक्टर बूंदी को ज्ञापन दिया।

युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेश सचिव एवं पार्षद हेमंत ने बताया की विगत डेढ़ माह से जावटी कलां पंचायत में अघोषित बिजली कटौती से किसान परेशान है। अभी का समय धान का है और इस समय सबसे ज्यादा विद्युत की आवश्यकता होती है ताकि खेती में सही तरह से जलापूर्ति हो सके। बारिश नही आने से किसान पहले से परेशान है और डेढ़ महीने से जावटी कलां पंचायत में बहुत कम बिजली दी जाती है।

दो दिवस पूर्व बिजली कटौती से परेशान होकर ग्रामवासी सभी इकट्ठे होकर रघुनाथपुरा जीएसएस पर गए थे और शिकायत की तो ग्रामीणों पर झूठा मुकदमा बिजली विभाग के द्वारा लगा दिया गया जबकि उस समय सदर थाने की गाड़ी वही थी और जीएसएस का कर्मचारी शराब के नशे में धूत था और ग्रामीणों में गाली गलोच, अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था। फिर ग्राम वासी सब चुप चाप अपने घर चले गए थे फिर भी ग्रामीणों पर झूठा राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर दिया इस झूठे मुकदमे को वापस लेने और निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर आज सभी ग्राम वासी हायर सेकंडरी से प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और उप जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस नेता सत्येश शर्मा, युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेश सचिव एवं पार्षद हेमंत वर्मा, शहर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद देवराज गोचर, नयागांव उपसरपंच मदन लाल गुर्जर, कन्हैया लाल गुजर, शानू शर्मा, शोजी लाल प्रजापत, राकेश वर्मा, शंकर मीणा, हरजी लाल, बाबूलाल बैरवा, रामभरोस प्रजापत, राजाराम, लक्ष्मण, प्रहलाद मीणा, हेमराज, अशोक मीणा, राम प्रसाद, मनोज, लोकेश, शिवराज शिव प्रकाश, सोनू, मोनू, दीपक, जगदीश, जीतू, धनराज, राधे, अमरलाल, सुरेश, रामहेत, राम प्रसाद दंडाज आदि मौजूद थे।