न्याय प्रणाली के प्रति आस्था और सम्मान का भाव प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक दायित्व है – विधायक शर्मा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजकीय विधि महाविद्यालय में मंगलवार शायं भामाशाह अनिल कुमार शर्मा रेखा शर्मा द्वारा भेंट पुस्तकालय ब्लॉक का उद्घाटन समारोह विधायक हरिमोहन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय शुक्ला, कॉलेज शिक्षा सहायक निदेशक विजय पंचोली एवं भामाशाह लिटिल एंजेल स्कूल निदेशक एवं इनरव्हील क्लब चार्टर प्रेसिडेंट रेखा शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे, अध्यक्षता अभिभाषक संघ अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने की। कार्यक्रम में श्री रघुनाथ शर्मा पुस्तकालय ब्लॉक का उद्घाटन एवं भामाशाह रेखा शर्मा का मानपत्र एवं शॉल ओढ़ाकर कर अभिनंदन किया गया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक हरिमोहन शर्मा ने अपने संस्मरण साझा करते हुए कहा कि बूंदी विधि जगत में रघुनाथ प्रसाद शर्मा स्वयं एक इंस्टीट्यूशन रहे जिन्होंने अनेक अभिभाषक गण को मार्गदर्शन प्रदान किया, उनकी स्मृति में उनके पुत्र अनिल शर्मा व उनकी धर्मपत्नी का यह पुनीत कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि न्याय प्रणाली के प्रति आस्था और सम्मान का भाव प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक दायित्व है।विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश शुक्ला ने आज डिजिटल दौर में भी ज्ञान के प्रत्यक्ष और स्थाई स्रोत के रूप में पुस्तकालय की बौद्धिक विकास में महत्ता से विद्यार्थियों को परिचित करवाया। उन्होंने आवाहन किया कि विद्यार्थी इस ज्ञान कोष का अपने जीवन निर्माण में सदुपयोग करें। सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा विजय पंचोली ने भामाशाह द्वारा पुस्तकालय भेंट करने को अनुकरणीय उदाहरण बताया। अध्यक्ष उद्बोधन में चंद्रशेखर शर्मा ने नई पीढ़ी का आव्हान किया कि वे इस ज्ञान का लाभ उठाएं। मां शारदे पूजन के साथ शुरू हुए समारोह में स्वागत उद्बोधन के साथ प्राचार्य डॉ देवेश पाठक ने सभी का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सर्वेश तिवारी ने भीष्म पितामह की उपाधि से विभूषित बूंदी दरबार के वकील रहे स्वर्गीय रघुनाथ प्रसाद शर्मा एवं उनके पुत्र वरिष्ठ एडवोकेट समाजसेवी स्वर्गीय अनिल शर्मा के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि रेखा शर्मा के सानिध्य में पुस्तकालय ब्लॉक के रूप में संस्थान को 1912 से 2016 तक की 1500 से अधिक पुस्तकों, 12 अलमारी, 3 रैक और फर्नीचर भेंट किया गया है । इस योगदान हेतु महाविद्यालय परिवार द्वारा रेखा शर्मा का अभिनंदन किया गया।
समापन सत्र पर इनरव्हील क्लब अध्यक्ष दीपा गुप्ता के नेतृत्व में अतिथियों ने पॉलिथीन मुक्ति अभियान के तहत जूट से बने थैले का विमोचन कर जन चेतना संदेश दिया। अतिथियों द्वारा पुस्तकालय ब्लॉक का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। अंत में विशिष्ट अतिथि रेखा शर्मा व सहायक आचार्य डॉ सुनीता मीणा ने आभार प्रकट किया।
आयोजन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सरिता मीना, न्यायिक अधिकारी आदित्य वशिष्ठ, बार एसोसिएशन सचिव संजय जैन, महाविद्यालय परिवार के प्राजंल मिश्रा, सिमरन कोतवाल, सुमन सुरेला, लिटिल एंजेल शिक्षा समिति के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र झालानी, सचिव राजश्री शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य दिनेश पारीक व रमेश जैन, प्रधानाचार्य अनिल वर्मा, भूपेंद्र सैनी, राजकुमार माथुर एवं के सी वर्मा सहित सर्व ब्राह्मण महासभा, आढ़तियां संघ, अभिभाषक संघ, रेडक्रॉस, रोटरी क्लब, उमंग संस्थान, बाल कल्याण समिति, स्काउट गाइड संगठन, श्री रघुनाथ एकेडमी एवं लिटिल एंजेल शिक्षा परिवार के प्रतिनिधि एवं महाविद्यालय सदस्य गण उपस्थित रहे।