ताजातरीनराजस्थान

सड़क सुरक्षा अभियान के आयोजित हुए नैत्र जांच शिविर

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान बूंदी जिले में किशोरपुरा टोल प्लाजा, इंद्रगढ़ टोल प्लाजा एवं के. पाटन टोल प्लाजा पर परिवहन विभाग ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण हेतु नैत्र जांच शिविर का आयोजन किया।
इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी सौम्या शर्मा ने कैंप में उपस्थित वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और उन्हें ड्यूटी के साथ साथ पर्याप्त नींद लेने के लिए भी प्रेरित किया। नैत्र जांच शिविर के नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रदीप शर्मा ने बताया की आई कैंप में अभी तक 600 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया है और 80 वाहन चालकों को आई ड्राप और चश्मे वितरित किए गए है। कैंप में नेत्र रोग सहायक भगवान काबरा, अक्षिता मीणा, और मुकेश खत्री आदि ने वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण का कार्य किया। कैंप का निरीक्षण करने आए परिवहन निरीक्षक धर्मपाल सिंह गुर्जर ने बताया कि ये आई चेकअप कैंप राज्य सरकार के निर्देशानुसार 4 से 18 नवंबर तक आयोजित किए जाएँगे।