माहेश्वरी महिला संगठन की कार्यकारिणी बैठक “अभया ” संपन्न
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की कोटा में संपन्न हुई पंचम बैठक” अभया में बूंदी से 16 बहने शामिल हुई । कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय निवर्तमान अध्यक्ष आशा माहेश्वरी ने भगवान महेश के सामने दीप प्रज्वलन करके की।
जिलाध्यक्ष संगीता मूंदड़ा व सचिव शिल्पा सोमानी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मंजू भराड़ीया , महामंत्री नीलम तापड़िया, कोषाध्यक्ष किरण लखोटिया ,प्रदेश उपाध्यक्ष उर्मिला नुवाल , प्रदेश सह सचिव अनीता लाठी , लक्ष्मी तोतला , कविता झवर , भगवती समदानी , लीला सोमानी , शर्मिला सोमानी , मंजूला सोमानी , रेखा कहलिया मौजूद रही। रामायण पर आधारित नारी पात्र के एकल अभिनय में बूंदी से मधु हल्दिया ने मंदोदरी का पात्र निभाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। संगीता सोमानी ने शबरी का अभिनय किया।बैठक में संगठन से जुड़ी जानकारी को जानने के लिए आपकी अदालत कार्यक्रम भी आयोजित हुआ जिसमें जिलाध्यक्ष संगीता मूंदड़ा ,सचिव शिल्पा सोमानी, जिला कोषाध्यक्ष मधु बहेडिया व पुष्पा बिरला ने भाग लिया । कार्यक्रम में चारों जिले के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
