ताजातरीनराजस्थान

प्रत्येक वह चीज नशा है जो विद्यार्थियों को नकारात्मकता की ओर ले जाएं

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजकीय महाविद्यालय बूंदी मे एनसीसी, एनएसएस व रोवर रेंजर यूनिट के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति कार्यशाला प्राचार्य डॉ अनीता यादव की अध्यक्षता और डॉ पूर्ण चंद उपाध्याय के मुख्यातिथ्य में आयोजित की गई। अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. अनीता यादव ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि परिवर्तन स्वयं के भीतर से ही प्रारंभ होता हैं, अतः इसकी पहल स्वयं करें। मुख्य अतिथि डॉ पूर्णचंद उपाध्याय ने कहा कि प्रत्येक वह चीज नशा है, जो विद्यार्थियों को नकारात्मकता की ओर ले जाती हैं। विद्यार्थी पहले स्वयं नशे की प्रवृत्ति को छोड़ें तथा बाद में अपने समाज तथा परिवार को नशे की आदतों से बचाए। संकाय सदस्य डॉ दिनेश कुमार शुक्ला ने विद्यार्थियों को अच्छे आदतों को अपनाने की बात कही। इस दौरान पिंकी गुर्जर, राहुल प्रजापत, मेघा कंवर व परमेश्वर योगी ने भी नशा मुक्ति पर अपने विचार रखे। इस मौके पर प्राचार्य डॉ अनीता यादव ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी डॉ सन्त कुमार मीणा ने किया। कार्यशाला में डॉ ओम प्रकाश शर्मा,डॉ जुबेर खान, डॉ भारतेन्दु गौतम,दिनेश शर्मा, मेघा गुप्ता, मुकेश मीणा सहित एनसीसी, एनएसएस, रोवर रेंजर के कैंडिडेट मौजूद रहे।