मध्य प्रदेश

रविवार को भी दिखा लॉकडाउन का असर, छाया रहा सन्नाटा

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunewsworld.com>>जिले में लॉकडाउन के दौरान बाजार बंद दिखाई दिया। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानों पर ताले लगे रहे। रविवार की छुट्टी होने की वजह से अधिकारी कर्मचारियों ने भी अपने घर पर परिवार के साथ समय व्यतीत किया। वहीं पुलिस की सख्ती की वजह से सड़कें सूनी बनी रही लोगों ने घर पर रहकर लॉकडाउन का पालन किया।

पुलिस गश्त की वजह से नहीं खुली दुकानें

जिन दुकानदारों की दुकानें उनके मकान में हैं उन्होंने कुछ देर के लिए अपनी दुकानें खोलना चाही परन्तु पुलिस की गाड़ी गश्त पर रहने की वजह से उन्हें कार्यवाही का डर सताता रहा और इसी सख्ती के चलते उन्होंने दुकानें थोड़ी देर बाद बंद कर दी।

ऑटो, टमटम को नहीं मिली सवारियां

लोकल शहर में चलने वाले ऑटो, ई-रिक्शा, टैम्पों को सवारियां नहीं मिली। क्योंकि शहर में लोकल सफर करने वाली सवारियां महिलायें है जो कि रोजमर्रा की वस्तुएं बाजार से खरीदनें के लिए आवागमन करती थी। लेकिन लॉकडाउन की वजह से बाजार बंद रहा और ऑटो, ई-रिक्शा, टैम्पों चालकों को मिलने वाली सवारियां नहीं मिली। चालक अपने-अपने वाहनों को सवारियां ढूंढ़ते नजर आते रहे।