ताजातरीनराजस्थान

डॉ. अंबेडकर के सिद्धान्तों व विचारों के व्यावहारिक क्रियान्वयन पर आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- छत्रपुरा स्थित राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
वीणा पाणी के दीप प्रज्वलन से शुरू हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक आचार्य बुद्धि प्रकाश शर्मा ने बताया कि संविधान दिवस  हमारे मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों को समझने और उनका सम्मान करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह दिन हमें संविधान के महत्व, लोकतांत्रिक मूल्यों, समानता, स्वतंत्रता और न्याय के सिद्धांतों के प्रति जागरूक करता है। इस मौके सहायक आचार्य डॉ. सविता, डॉ. आभा जैन व अभिषेक शर्मा ने संविधान दिवस पर अपने संविधान के प्रति अपनी जिम्मेदारी और देश के प्रति अपने कर्तव्यों को याद करने के लिए प्रेरित किया। अंत में पुलोइजा गौतम ने  ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन करवाते हुए आभार जताया। इससे पूर्व “देश की आज़ादी के बाद डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों और विचारों का व्यावहारिक स्तर पर क्रियान्वयन” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने सामाजिक न्याय, समानता, लोकतांत्रिक अधिकारों और शिक्षा के महत्व पर आधारित अंबेडकर के दृष्टिकोण को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया।