निबंध प्रतियोगिता आयोजित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा आयोग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस डी राठौर के निर्देशन में भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ के तत्वाधान मे जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
हमारे भारतीय ग्रन्थ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रितु चौहान शासकीय महाविद्यालय कराहल, द्वितीय स्थान शिवानी वाल्मीकि एवं तृतीय स्थान अंकिता कुशवाह प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर, ने प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका डॉ लोकेंद्र सिंह जाट, डॉ संजय सिंह चौहान एवं डॉ मधु गुप्ता ने निभाई। डॉ एस एन शर्मा,डॉ रमेश भारद्वाज, डॉ ओ पी शर्मा एवम डॉ सुभाष सिंह ने हमारे भारतीय ग्रन्थ विषय पर विचार व्यक्त कर विद्यार्थियों में विषय की समझ को विस्तृत किया।