निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय, श्योपुर में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान तथा स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग की थीम पर प्राचार्य डॉ. एसडी राठौर के मार्गदर्शन में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारतीय स्वतंत्रता तथा हमारे आदर्श नायकों का योगदान विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आयुषी भदोरिया, द्वितीय स्थान पर सोनम नामदेव एवं तृतीय स्थान पर खुशी राव रही। स्वतंत्रता तथा हमारा गोरवान्वित इतिहास विषय पर आधारित रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम आयुषी भदोरिया, द्वितीय शिवानी दोहरे, तृतीय प्रगति शर्मा रही। सम्पूर्ण कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ. परवीन वर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में डॉ मंजू शाक्य, डॉ सरलेश मौर्य, डॉ. श्यामलाल बामनिया, वेदांकी खंडेलवाल, अंजली दादौरिया, खेमराज आर्य, महेंद्र कैथवास सहित समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।