FEATUREDमध्य प्रदेश

पर्यावरण और वैक्सीनेशन जन-जागरूकता के लिए पर्यावरण मंत्री ने की 60 कि.मी. साइकिल यात्रा

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>> पर्यावरण मंत्री  हरदीप सिंह डंग ने शुक्रवार की सुबह एन.सी.सी. कैडेट्स के साथ मन्दसौर से नीमच तक की 60 कि.मी. की पर्यावरण सुरक्षा-संरक्षण और कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जन-जागरूकता साइकिल रैली में सहभागिता की। श्री डंग ने अपनी इस साढ़े चार घंटे की साइकिल यात्रा में जगह-जगह लोगों को मानसून के दौरान पौध-रोपण करने, पर्यावरण संरक्षण और कोविड टीकाकरण के लिए अपील की। श्री डंग ने मल्हारगढ़ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

 

साइकिल रैली का शुभांरभ सुबह मन्दसौर में मंत्री श्री डंग के साथ सांसद  सुधीर गुप्ता और विधायक  यशपाल सिसोदिया ने किया। श्री डंग ने पिपलिया मंडी, मल्हारगढ़, हिंगोरिया बालाजी आदि विभिन्न गाँव में लोगों को वैक्सीनेशन से मानव जीवन और अधिक से अधिक पौध-रोपण से पर्यावरण को होने वाले लाभों के बारे में समझाया। उन्होंने कहा वैक्सीनेशन से हम कोरोना से निजात पाने में सफल होंगे वहीं अधिक से अधिक पौध-रोपण से वातावरण में प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध होगी। नीमच में विधायक  दिलीप सिंह परिहार ने साइकिल रैली का स्वागत किया। श्री डंग ने रैली के बाद मन्दसौर जिले के सीतामउ में कान्हा मांगलिक भवन और आशा कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में भाग भी लिया।