ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

उद्यमिता सहकौशल विकास प्रशिक्षण टैली एकाउंटिंग ट्रेड में प्रशिक्षण प्रारंभ

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- उद्यमिता विकास केंद्र मध्य प्रदेश (सेडमैप) एवं सुक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विभाग(एमएसएमई) के संयुक्त तत्वाधान में 6 सप्ताह का उद्यमिता सह कौशल विकास प्रशिक्षण ट्रेड एडवांस्ड टैली एकाउंटिंग में आज प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला व्यापार उद्योग केंद्र श्योपुर के महाप्रबंधक  बी.एल.मरकाम एवं सहायक प्रबंधक  नवल किशोर, सेडमैप के जिला समन्वयक  अश्विनी शर्मा आदि की उपस्थिति में किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को उद्यमिता के साथ-साथ एडवांस्ड टेली अकाउंटिंग ट्रेड में दक्ष बनाना है, जिससे कि युवा भविष्य में अपना स्वरोजगार एवं रोजगार प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर जिला व्यापार उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक  बीएल मरकाम द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको कौशल उन्नयन करने की आवश्यकता है। आज के समय में कंप्यूटर में दक्ष होना अति आवश्यक है। और टेली अकाउंटिंग सीख कर स्वयं का अपना रोजगार स्थापित कर सकते हैं। जिसके लिए एमएसएमई विभाग युवाओं के लिए बहुत सारी योजनाएं संचालित कर रहा है। चौट जीपीटी,एआई आदि बहुत से ऐसे टूल्स हैं। जिनका उपयोग कर हम अपने दैनिक एवं व्यावसायिक कार्यों में उपयोग कर उसका लाभ ले सकते हैं।
सहायक प्रबंधक नवल किशोर द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण उपरांत आप शासन द्वारा संचालित विभिन्न रोजगार मूलक योजनाओं के माध्यम से ऋण प्राप्त कर सकते हैं। और अपना स्वयं का उद्यम स्थापित कर सकते हैं। सेडमैप के जिला समन्वयक श्री अश्विनी शर्मा द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को सफल उद्यमी कैसे बने, व्यक्तित्व विकास, डिजिटल लिटरेसी, अकाउंटिंग, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, बाजार सर्वेक्षण आदि विषयों पर विभिन्न विषय विशेषज्ञों के माध्यम से सभी प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी प्रदान की जावेगी। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाएगा।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com