ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

गौशालाओं में पानी, बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करें-डीएम

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने कहा है कि जिले में संचालित सभी गौशालाओं में पानी, बिजली की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जायें तथा गौशालाओं का पंजीयन करायें, इसके साथ ही जिले में कस्बा स्तर पर संचालित खाद्य सामग्री की शुद्धता की जांच भी नियमित रूप से की जायें तथा खाद्य सामग्री के सैम्पल लिये जायें। इसके साथ ही खाद्य वस्तुओं सामग्री का विक्रय करने वाले दुकानदारों के पंजीयन करने हेतु कैम्प लगाये जायें। वे आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने निर्देश दिये कि गौशालाओं में पानी एवं बिजली की उपलब्धता के संबंध में पशुपालन विभाग द्वारा सूची उपलब्ध कराई जाये। सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि मनरेगा के तहत जिले में 43 गौशालाएं स्वीकृत हुई थी, जिनमें से 41 पूर्ण हो गई है।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने पीएचई अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्राम ढेगदा में नलजल योजना अंतर्गत पेयजल टंकी के विधुत कनेक्शन को शहरी क्षेत्र की बिजली से जोडने के लिए स्टीमेंट बनाकर प्रस्ताव भेजा जायें। सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण  लालजीराम मीणा को निर्देश दिये कि आहार अनुदान योजना के तहत समस्याओं के निराकरण एवं नवीन स्वीकृति के लिए ग्राम स्तर पर कैम्प आयोजित किये जायें। उन्होने पीडीएस दुकानों से खाद्यान वितरण प्रणाली की सतत् निगरानी करने के निर्देश दिये तथा लापरवाही करने वाले पीडीएस विक्रेताओं पर कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया गया। कराहल विकासखण्ड के ग्राम निचलीखोरी में सडक निर्माण के संबंध में पीएमजीएसवाय के महाप्रबंधक सतेन्द्र चौहान ने जानकारी दी कि पीएम जनमन योजना के तहत उक्त सडक मार्ग को शामिल करते हुए स्वीकृति के लिए भेजा गया है।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल को निर्देश दिये कि नगरपालिका के शव वाहन के अतिरिक्त आवश्यकता पडने पर अस्पताल में उपलब्ध शव वाहन का भी उपयोग किया जायें। इसके साथ ही बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि गत माह जिले की रैकिंग 17 रही है, सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों की ग्रेडिंग में ए रैंक प्राप्त करें तथा अगले माह टॉप-10 रैकिंग में आने का लक्ष्य रखकर शिकायतों का अधिक से अधिक सकारात्मक निदान सुनिश्चित करें।

एम्बुलेंस मामले में एजेंसी को नोटिस जारी

समय सीमा की बैठक के दौरान सीएमएचओ डॉ दिलीप सिकरवार ने बताया कि एम्बुलेंस से सवारियां ढोने के मामले में भोपाल स्तर पर एमडी द्वारा संबंधित एजेंसी को नोटिस जारी किया गया है, साथ ही इस माह का पेंमेंट भी होल्ड कर दिया गया है। उन्होने बताया कि एम्बुलेंस के ड्रायवर को टर्मिनेट करने की कार्यवाही भी की गई है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com