समाजकंटकों से भय से समाज को मुक्त करना प्रशासन की जिम्मेदारी-शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
सुकेत.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज सुकेत कस्बे में मोहल्ला बैठकों का आयोजन किया गया।
सुरलीवाल की गाली में आयोजित मोहल्ला बैठक में स्थानीय लोगों ने कल्लू नामक एक व्यक्ति द्वारा अवैद्य बिजली कनेक्शन की शिकायत की गई। लोगो ने बताया कि कल्लू ने पानी की पाईप लाइन के साथ पाईप डालकर अवैद्य बिजली कनेक्शन दे रखे है। प्रत्येक घर से 500 रुपए प्रति माह वसूल करता हैं। लगभग 700 घरों में अवैध कनेक्शन है।
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने तत्काल मौके पर उपस्थित अधीक्षण अभियंता विद्युत श्री विष्णु दत्त लोढ़ा को पुलिस दल के साथ मौके पर जाकर कार्यवाही के निर्देश दिए जिस पर अधीक्षण अभियंता विष्णु दत्त लोढ़ा ने टीम के साथ पहुंचकर अवैध कनेक्शन काटे और केबल जप्त की इसी बीच मंत्री श्री दिलावर स्वयं मौके पर पहुंच गए वहां लोगों ने अंडरग्राउंड पाइप लाइन के जरिए घरों में जा रहे बिजली की अवैध कनेक्शन मंत्री को दिखाएं मंत्री ने तत्काल सुकेत थाना अधिकारी छोटू लाल को बुलाकर आरोपी कल उर्फ जलालुद्दीन तथा उसके सहयोगी के खिलाफ फिर दर्ज करने वीसीआर भरकर वसूली करने तथा जब से सुकेत में विद्युत आपूर्ति शुरू हुई है कब से लेकर अब तक की राशि ब्याज सहित आरोपी से वसूल करने के आदेश दिया इसके बाद मंत्री श्री दिलावर करते हुए। कुम्हार मौहल्ला पहुंचे जहां पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुकेत के पुराने भवन पर अतिक्रमण का मामला सामने आया मंत्री स्वयम उपखंड अधिकारी श्रीमती नीता वशिता कथा कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका हेमेंद्र सांखला तथा थानाधिकारी के छोटू लाल के साथ स्कूल में गए थे और स्कूल में किए गए अतिक्रमण का मौका मिलना किया स्कूल में बने स्टाफ रूम के कक्ष में मवेशी बंधे हुए थे तथा बाकी कमरों पर ताला लगाया हुआ था।