अक्षर धाम मंदिर पहुँचे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर,अभिषेक कर किये दर्शन
जयपुर.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जयपुर मे बोचनवासी अक्षरपुरुषोत्तम स्वामिनारायण संस्था (BAPS ) द्वारा अक्षरब्रह्म गुणातीतानंद स्वामी महाराज के 240 वें प्रकट्य दिवस ( शरद पूर्णिमा ) पर भव्य प्रभात सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया!
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने प्रातः 6:30 बजे कार्यक्रम मे पहुंच कर पूज्य महंत स्वामी जी महाराज के दर्शन किये तथा उनसे भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया!
मंत्री श्री दिलावर ने मंदिर मे श्रीहरि – चरणराविंद के दर्शन कर प्रणाम किया तथा ठाकुर जी का अभिषेक कर प्रसाद भी ग्रहण किया!
सत्संग मे उपस्थित श्रद्धांलुओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने सभी को शरद पूर्णिमा एवं भगवान स्वामी नारायण जी के प्रकट्य उत्सव की शुभ कामनाये दी!
मंत्री मदन दिलावर ने कहा की जैसे संस्कारो का हम सिंचन करेंगे वैसे हीं हमारे बच्चे और परिवार जन बनेगे!संस्कार हमें आदर्श और श्रेष्ठ बनाते है! संस्कार सें हीं समाज और देश श्रेष्ठ बनता हैं! इसलिए बच्चो को संस्कार देने की मेहत्ती अवश्यकता है! श्री दिलावर ने कहा कि अक्षर धाम राजस्थान के स्कूलों मे अध्यनरात बच्चों को संस्कार देने के लिए *चलो आदर्श बने* परियोजना संचालित करना चाहता है! सरकार इस कार्य मे उनको पूरी मदद करेंगी! श्री दिलावर ने इस अवसर पर चलो आदर्श बने के फोल्डर का विमोचन भी किया!
इस अवसर पर स्वामी जी ने अवगत कराया कि दिल्ली और गुजरात के अक्षर धाम मंदिर मे प्रति दिन उपनिषद की कहानी लेज़र शो के माध्यम सें प्रदर्शित की जाती है! ताकि उपनिषद का ज्ञान मंदिर आने वाले जनसमान्य को मिल सके! जयपुर मे अक्षरधाम मंदिर का निर्माण वर्ष 2005 मे किया गया था!
*वैल्यूज ऑफ़ लाइफ कांटेस्ट*
इसकॉन इंटरनेशनल राजस्थान के स्कूलों मे श्रीमदभागवत गीता पर आधारित *वैल्यूज ऑफ़ लाइफ कांटेस्ट* का आयोजन करेगा! कांटेस्ट 18 दिसम्बर को ऑनलाइन मोड पर आयोजित होंगी! प्रतियोगिता मे श्रीमदभागवत गीता के चुनिंदा श्लोको पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे! परीक्षा हिंदी और इग्लिश दोनों भाषा मे होंगी! परिणाम 15 जनवरी को जारी होगा! कांटेस्ट के लिए पंजीयन शुरू हो गया हैं!