सेवा कार्यों के साथ तेजस उत्सव के रूप में मनाया शिक्षा मंत्री का 66 वां जन्मदिन
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शिक्षामंत्री व हिन्दुसतान स्काउट गाइड के प्रदेशाध्यक्ष मदन दिलावर का 66 वे जन्मदिन को तेजस उत्सव के रूप में मनाते हुए जिले भर में विभिन्न सेवा कार्य का आयोजन किया गया।
जिला सचिव लोकेश कुमार जैन ने बताया कि शिक्षामंत्री व हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के प्रदेशाध्यक्ष मदन दिलावर के जन्मदिवस पर सेवा कार्यों की शुरुआत बालचन्दपाडा स्थित ब्रह्मांडेश्वर गौशाला में गौ सेवा के साथ की गई। इस मौके पर गौशाला में साफ सफाई कर गायों को हरा चारा डाला गया। इस दौरान स्वच्छता कार्यक्रत के तहत पत्तलदौना स्कूल में साफ सफाई की गई।
जिला आयुक्त (मुख्यालय) कृष्ण कान्त राठौर ने बताया कि अपरान्ह में बाणगंगा रोड़ स्थित जैन नसियां जी में जैन सोशल ग्रुप के साथ मिलकर पक्षियों के लिए परिण्डें लगा कर पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था करने का संकल्प भी लिया गया। इससे पूर्व जे एस जी के अध्यक्ष योगेश गंगवाल एवं सचिव दीक्षिता ने हिंदुस्तान स्काउट गाइड के सभी सदयो का स्वागत किया।
इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष निधी जैन गंगवाल, जिला ऑर्गेनाइजर गिरधारी लाल शर्मा, जिला संयुक्त सचिव जयप्रकाश त्रिपाठी, आजीवन सदस्य जुगल किशोर सेन, रोवर सुनील कुमार, लक्ष्य चोपदार सहित सभी रोवर मौजूद रहें।