खेलताजातरीनराजस्थान

बेहतर भविष्य और व्यापक जागरूकता के लिए शिक्षा मूलभूत जरूरत – कुश्ती संघ अध्यक्ष

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजस्थान कुश्ती संघ अध्यक्ष व लोकसभा अध्यक्ष ओएसडी राजीव दत्ता ने शुक्रवार को बूंदी के बालचंद पाड़ा क्षेत्र में स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्‍यम स्‍कूल तथा रामगंज बालाजी स्थित पीएम श्री राजकीय उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग कोटा की संयुक्त निदेशक तेज कंवर, पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत, पूर्व सभापति महावीर मोदी, वरिष्ठ पत्रकार विजयंत सिंह, मन की बात संयोजक भरत शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।
बालचंद पाड़ा स्‍कूल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुश्‍ती संघ अध्यक्ष राजीव दत्ता ने कहा कि बेहतर भविष्‍य के लिए शिक्षा मूलभूत जरूरत तथा व्यापक जागरूकता का माध्यम है। वर्तमान युग में शिक्षा के व्यापक विकल्प और अवसर मौजूद हैं। देश की नींव मजबूत करने के लिए बच्‍चों को शिक्षा के उचित अवसर मिले और उन्हें प्रोत्साहित किया जाए।
उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने में शिक्षा की महत्ती भूमिका है। केन्‍द्र व राज्‍य सरकार द्वारा विभिन्न योजना के माध्‍यम से शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुविधाएं मुहैया कराकर बच्चों की नींव को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला गरीब और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावक बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि बच्‍चे पढाई के साथ खेल को भी महत्व दें।
उन्होंने कहा कि विद्यालय में सुविधाएं बढाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर में टीन शेड निर्माण तथा 4 अतिरिक्त कक्षा कक्ष बनवाए जाएं। उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षक विद्यालय की आवश्यकताओं की जानकारी भिजवाए, ताकि बच्चों को खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान श्री दत्ता ने खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों व शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 108 होनहार विद्यार्थियों को स्‍मृति चिन्‍ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में शिक्षा विभाग कोटा की संयुक्त निदेशक तेज कंवर  ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास संभव है। जीवन में प्रगति के लिए शिक्षा का आधार होना जरूरी है। कार्यक्रम में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी युवराज सिंह, लक्ष्‍मीकांत श्रृंगी, बद्री गोचर, सरपंच रामलाल सैनी, प्रधानाचार्य नवनीत जैन, मनीषा कुमारी, सरपंच रामलाल सैनी सहित जनप्रतिनिधि , गणमान्य नागरिक, आमजन व स्कूल विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुपमा शर्मा ने किया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com