शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने किया अमझर पुलिया का निरीक्षण
कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-कोटा झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर दरा घाटी में स्थित अमझर की पुलिया को असुरक्षित घोषित किए जाने के बाद शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज पुलिया का निरीक्षण किया।
मंत्री मदन दिलावर के साथ उपखंड मजिस्ट्रेट श्रीमती चारु सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री श्री दिलावर ने निरीक्षण के दौरान पुलिया में आई दरारों को देख और नई पुलिया निर्माण तक वैकल्पिक मार्ग शुरू करने के निर्देश दिया।
मंत्री ने कहा कि वैकल्पिक मार्ग के निर्माण में तेजी लाई जाए। मंत्री मदन दिलावर ने मौके पर से ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप अग्रवाल को निर्देश दिए कि मार्ग पर सीमेंट कंक्रीट का मजबूत रोड बनाया जाए। ताकि भरी वाहनों को भी निकलने में कोई परेशानी ना हो। और जल्द से जल्द वैकल्पिक मार्ग प्रारंभ कर दिया जाए।
वैकल्पिक मार्ग शुरू होने के बाद एकतरफा यातायात शुरू करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।