ताजातरीनराजस्थान

शैक्षणिक भ्रमण में छात्राओं ने जाना धान से चावल बनने की प्रक्रिया को

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय कन्या महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में छात्राओं को आशुतोष चावल उद्योग का शैक्षणिक भ्रमण वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. आशुतोष बिरला के नेतृत्व में करवाया गया। राइस मील संचालक और प्रमुख उद्योगपति सत्यनारायण जाजू और पवन जाजू ने धान से चावल बनने की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। महाविद्यालय की सभी छात्राओं ने चावल को मशीनों के माध्यम से किस तरह तैयार किया जाता है उसकी प्रक्रिया समझा और उससे संबंधित प्रश्न किए। जिनका समाधान पवन जाजू द्वारा किया गया। अंत में महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. चंपा अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में डॉ. मनीलता पचानोत और भोला ने सहयोग प्रदान किया।