राजकीय आईटीआई तालेड़ा एवं हिण्डोली में प्रशिक्षण सत्र 2024-25 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>राजकीय आईटीआई तालेड़ा एवं राजकीय आईटीआई हिण्डोली में प्रशिक्षण सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए राजकीय आईटीआई तालेड़ा में प्रवेश सत्र 2024-25/26 में फिटर, मैकेनिक डीजल व्यवसाय में और आईटीआई हिण्डोली में वेल्डर व्यवसाय में रिक्त स्थानों पर प्रवेश के लिए ई- मित्र से आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है।
अधीक्षक, औद्यागिक प्रशिक्षण संस्थान तालेड़ा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों को ई- मित्र से आवेदन करने के पश्चात फॉर्म को संस्थान में जमा करना होगा। 28 अक्टूबर को प्राप्त आवेदन फॉर्म की मेरिट अनुसार प्रवेश किये जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय से संपर्क कर सकते है।