ताजातरीनराजस्थान

प्रधानाचार्या व जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से मिला बालिका को विद्यालय में प्रवेश

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-शहर के बालचंद पाड़ा स्थित महात्मा गांधी विद्यालय में छात्रा को प्रवेश नहीं देने को लेकर अभिभावक व विद्यालय प्रबंधन के बीच शुरू हुआ विवाद मंगलवार सुबह प्रधानाचार्या अनीता चौहान, भाजपा शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी, महावीर जैन, विशाल शर्मा, अधिवक्ता मुकेश जोशी, मिथिलेश दाधीच, अभिषेक जैन द्वारा संवेदनशीलता व सामंजस्य के साथ शुरू किये गये प्रयासों के बाद खत्म हो गया।
दरअसल पिछले साल से छात्रा काव्या शर्मा के परिजन महात्मा गांधी विद्यालय मे अपनी बेटी को कक्षा 6 मे प्रवेश दिलाने के लिये प्रयासरत थे, परन्तु विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति से कक्षा 6 में प्रवेश हेतु 40 ही सीट होने के नियमों में बंधा होने के कारण बालिका को प्रवेश नहीं दे पा रहा था। जिस कारण विद्यालय प्रबंधन व अभिभावक में विवाद हो गया था।
मंगलवार को बालिका काव्या शर्मा को विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश दिलाने को लेकर प्रधानाचार्य अनीता चौहान की अगुवाई में भाजपा शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी, महावीर जैन, विशाल शर्मा, मिथिलेश दाधीच, अभिषेक जैन व बालिका के परिजनों के साथ दूसरे दौर की वार्ता में नियमों में शिथिलता देते हुए बालिका का भविष्य खराब नहीं हो इसके बालिका को कक्षा 6 मे प्रवेश देने पर सहमति बनी।