क्राइमदतियामध्य प्रदेश

दवा व्यापारी को बदमाशों ने मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

दतिया @Rubarunews.com/ Peeyush Rai>>>>>>>>>>>> दतिया जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित इंदरगढ़ कस्बा में दिन दहाड़े मेडिकल व्यवसायी को मारी गोली। घनश्याम दास अग्रवाल नामक व्यवसायी को मारी गोली। 3 नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली।

घायल घनश्याम की ग्वालियर में हुई मौत

इंदरगढ़ के सेंवढ़ा रोड वावरी सरकार मंदिर की घटना। घायल मेडिकल व्यवसायी इंदरगढ़ अस्पताल से जिला अस्पताल दतिया किया रैफर। घायल की हालत गम्भीर होने के कारण ग्वालियर रैफर किया घायल की रास्ते में मौत ही गईं।

मौके पर पहुंची इंदरगढ़ पुलिस घटना की जांच में जुटी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी नगर में। दतिया शहर के निवासी है मेडिकल व्यवसायी घनश्याम दास अग्रवाल। वारदात के बाद बाइक सवार 3 नकाबपोश बदमाश मौके से हुए फरार।

पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने एसआईटी गठित की

दवा कारोबारी घनश्यामदास अग्रवाल गोलीकांड मामले में एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने गठित की एसआईटी। एसआईटी का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे करेंगे।

एएसपी सुनील शिवहरे के नेतृत्व में सेंवढ़ा एसडीओपी अखिलेश पुरी गोस्वामी, भांडेर एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव और इंदरगढ़, अतरेटा व थरेट थाना प्रभारी को किया गया शामिल।

बदमाशों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार का इनाम घोषित

एसआईटी के साथ ही एसआई नंदनी शर्मा के नेतृत्व में साइबर टीम को भी लगाया गया। घटना स्थल पर पहुंचे एसपी मिश्रा, बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए घोषित हुआ 10-10 हजार का इनाम।