ताजातरीनराजस्थान

जेवीवीएनएल की त्वरित कार्रवाई से 47 गांवों में बहाल हुई पेयजल आपूर्ति

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- विगत 30 जुलाई की रात इन्‍द्रगढ क्षेत्र में भारी बारिश के बाद, गुढ़ा बाँध में पानी का स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुँच गया। इससे हुए अत्यधिक जल प्रवाह के कारण, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के चाकन बाँध जल आपूर्ति संयंत्र को बिजली प्रदान करने वाला एक महत्वपूर्ण बिजली का टावर बह गया। टावर के गिरने से बिजली के तार टूट गए, जिसके परिणामस्वरूप इन्द्रगढ़, सुमेरगंज मंडी और आसपास के लगभग 47 गाँवों में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए, 30 जुलाई की शाम को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने तुरंत जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने जेवीवीएनएल की टीम को जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने के सख्त निर्देश दिए।
अधीक्षण अभियन्ता जेवीवीएनएल ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशों का पालन करते हुए, जेवीवीएनएल बूंदी की टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। इन्द्रगढ़ सब-डिवीजन के इंजीनियरों, फीडर इंचार्ज और फर्स्ट रिस्पांस टीम ने मिलकर चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना किया। नदी में लगातार पानी के बहाव और दुर्गम स्थान के कारण मरम्मत का काम बेहद मुश्किल था, लेकिन टीम ने हार नहीं मानी।
घंटों की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के बाद, जेवीवीएनएल की टीम ने 31 जुलाई को शाम 4 बजे तक क्षतिग्रस्त बिजली लाइन को सफलतापूर्वक ठीक कर दिया और आपूर्ति को फिर से बहाल कर दिया। बिजली आपूर्ति बहाल होते ही, पीएचईडी के चाकन बाँध फीडर की आपूर्ति चालू हो गई, जिससे 47 गाँवों में पेयजल आपूर्ति फिर से शुरू हो सकी। इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र के हजारों लोगों को बड़ी राहत मिली हैं।